कैथल: सरपंच ने आधुनिक ग्राम सचिवालय के लिए दान में दी जमीन, सास से रखवायी रखी नींव
सरकार 71 लाख 57 से बनाएगी सचिवालय
सचिवालय में बनेगगी आधुनिक लाइब्रेरी, सीएचसी सेंटर
कैथल,10 जनवरी (हि.स.)। गांव प्रेमपुरा गांव में आधुनिक ग्राम सचिवालय बनाने के लिए सरपंच परविन्द्र कौर व सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह ने आधुनिक ग्राम सचिवालय बनाने के लिए दो कनाल जमीन दान में दी है। सरकार अब इस जमीन पर 71 लाख 57 हजार रुपए की धनराशि खर्च करके मार्डन सचिवालय बनाएगी। बुधवार को सरपंच की सास प्रकाश कौर ने सचिवालय की नींव रखी।
सरपंच परविन्द्र कौर ने बताया कि अब उनके गांव में एक साल में ग्राम सचिवालय बनकर तैयार हो जाएगा। पंचायती विभाग ने इसकी ड्राइंग तैयार कर दी है। सचिवालय के बनने से उनके गांव के लोगों को अपने सरकारी कामों के लिए सीवन, कैथल के सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस सचिवालय में मिटिंग हाल के साथ साथ सरपंच के लिए अलग से ऑफिस भी बनाया जाएगा। सचिवालय में सीएचसी सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके बनने के ग्रामीणों के बिजली, पानी के बिल, आधार कार्ड बनाने, जमीन संबंधी सभी कार्य भी गांव में ही होने लगेंगे। एक विशेषता यह भी रहेगी कि इसमें एक आधुनिक ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी ताकि गांव के छात्र छात्राएं ज्ञान प्राप्त कर सकें। सचिवालय के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे ग्रामीण रणजीत सिंह, बलविन्द्र पूर्व सरपंच, कुलदीप सिंह एनआरआई ने कहा कि इस सचिवालय का ग्रामीणों को आने वाले समय में काफी फायदा होगा। इस मौके पर पंचायत विभाग के जेई सतीश सैनी, चरण सिंह, ध्यान सिंह, विक्रम सिंह एडवोकेट, कृष्ण राणा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।