सरपंच एसोसिएशन की मांग अलेवा में तैनात हो फायर ब्रिगेड

WhatsApp Channel Join Now
सरपंच एसोसिएशन की मांग अलेवा में तैनात हो फायर ब्रिगेड


जींद, 8 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं फसल पकाई को ध्यान में रखते हुए सरपंच एसोसिएसन ब्लॉक अलेवा के पदाधिकारियों ने एसोसिएसन ब्लॉक प्रधान राममेहर बधाना व ब्लॉक समिति चेयरमैन राहुल की अध्यक्षता में ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की मांग को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अलेवा के नाम मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अलेवा के नाम सौंपे ज्ञापन में सरपंच एसोसिएसन ब्लॉक के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी फसल पक कर तैयार हो चुकी है लेकिन ब्लाक अलेवा में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है। आगजनी की घटना होने पर जींद या फिर आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाना पड़ता है। जिससे फायर ब्रिगेड की कमी से हर साल आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सरपंच एसोसिएसन ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अलेवा के माध्यम से जिला प्रशासन तथा सरकार से नगूरां तथा अलेवा कस्बे में एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करने की मांग की है ताकि आगजनी की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। इस अवसर पर नगूरां सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, नीरज, संदीप, सोनू, सरपंच राजेश, लक्ष्य, हितेश के अलावा अनेक गांव के सरपंच उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub