सरकार को अपने वादे के अनुसार 72 घंटे में धान की खरीद, उठान व भुगतान करे:बजरंग गर्ग
सिरसा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। व्यापारियों का एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में व्यापारी व किसान की समस्याओं पर विचार किया गया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को धान पर किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए।
गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा धान की समय पर खरीद ना करने से किसान बर्बादी के कगार पर है। किसान को अपनी धान रखने के लिए ना ही मंडियों में ना ही घर में जगह है इसलिए किसान मजबूरी में अपनी धान एमएसपी से 200 रुपए से लेकर 350 रुपए प्रति क्विंटल तक कम में बेच रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा की अनाज मंडियां पूरी तरह धान से भरी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से बहुत धीमी गति से धान का उठान होने से किसान व आढ़ती परेशान है। पैसे खाने के चक्कर में सरकारी अधिकारी जानबूझकर धान खरीद में देरी कर रहे हैं इसी प्रकार सरकारी ठेकेदार धान उठाने के नाम पर आढ़तियों से प्रति बोरी पैसे मांग रहे हैं।
सरकार को सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करनी चाहिए कि 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान की धान की खरीद, उठान व भुगतान होना चाहिए जो भी सरकारी अधिकारी खरीद व उठान में लापरवाही बरते सरकार को उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गर्ग ने किसानों से धान को सुखाकर मंडी में लेने की अपील की। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह ढाई प्रतिशत पूरी दामी देनी चाहिए जबकि सरकार ने धान, गेहूं व बाजरे पर आढ़त कम करने के साथ-साथ नरमा, सरसों आदि अनाज पर आढ़तियों की आढ़त खत्म करके निंदनीय कार्य किया है। जिसके कारण आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को आढ़ती, मिलर व किसान की समस्या का समाधान करना चाहिए। इस अवसर पर व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा ने अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।