सरकार की नीतियों को घर घर पहुंचाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य:निताशा सिहाग
कार्यशाला बैठक में पार्टी की जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को कमर कसने का किया आह्वान
सिरसा, 20 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने शनिवार को ऐलनाबाद विधानसभा के गांव जमाल व नाथूसरी चौपटा मंडल के मंडलाध्यक्षों की अध्यक्षता में कार्यशाला बैठकों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए निताशा सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने निरंतर दो कार्यकालों की अब तक की अवधि के दौरान हरियाणा में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए और गरीब, पिछड़ों, दलितों व अन्य वर्गों के लिए राहतकारी कदम उठाते हुए सभी को उन्नति की डगर प्रदान की।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की ही बदौलत हरियाणा में पढ़े लिखे युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को पूरी मेहनत के साथ घर घर जाकर लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रवासी समितियों का गठन किया है, ऐसे में सभी प्रवासी मंडल के सदस्य का ये दायित्व बन जाता है कि भले ही वे उच्च पदाधिरियों की श्रेणी में है अथवा बूथ स्तर पर, सभी को एक साथ मिलकर सामांजस्य बनाते हुए त्रिदेव एवं बूथ स्तर पर बतौर प्रवासी जाकर सारी गतिविधियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करना है और जहां भी समाधान की जरूरत हो सभी ने उसे भी पूरा करना है।
निताशा सिहाग ने कहा कि कोई भी संगठन बिना कार्यकर्त्ताओं के उच्च मुकाम हासिल नहीं कर सकता जबकि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल हैं जहां पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्त्ताओं तक अनुशासन में रहकर पार्टी हित के लिए मजबूती से कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नीकू राम, मंडल अध्यक्ष सतबीर बैनीवाल, संदीप कुमार, अनिल पूनिया, रोहताश कुमार, ओमप्रकाश, डा. रिसाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।