हिसार: सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आधुनिक भारत की नींव रखी : गुर्जर सभा
हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। गुर्जर कल्याण सभा की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बरवाला चुंगी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राधाकृष्ण खटाणा ने की।
गुर्जर कल्याण सभा के प्रधान राधाकृष्ण्ध खटाणा व महासचिव एडवोकेट कृष्ण खटाणा ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। एक भारत की भावना के साथ देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का उनका अथक प्रयास, राष्ट्र सर्वोपरि होकर प्रत्येक देशवासी के लिए सदैव एक उदाहरण बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार आने वाली पीढ़ियों को देश की सेवा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर नर सिंह सोरठ, कृष्ण खटाना, राजेश गोरसी, मनीराम गुर्जर, माया देवी, सुभाष चावड़ा, रमेश मनकस, सुमित खरवला, प्रदीप हाकला, जयबीर हाकला, सतपाल भड़ाना, नरेश लोहमोड, संदीप पखाला, रोशन गुर्जर सहित सभा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।