कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा देशवासियों को विकसित और एकजुट करने की यात्रा है: कैलाश भगत
हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने गांव कौल में तथा पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ने संगरौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस यात्रा के साथ जन संवाद कार्यक्रम को जोड़ा है, जिसके माध्यम से मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निवारण हो रहा है। वे बुधवार को गांव कौल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
इससे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव संगरौली में पहुंची थी, जहां पर पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ने शिरकत की थी। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की छवि पूरे विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता देना केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। गांव संगरौली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ने शिरकत करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थितजन को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर पिंकी देवी संगरौली, जितेंद्र, बलविंद्र, फूल सिंह, बलवाना, कृष्ण कश्यप, राजकुमार, सुनील, ओमप्रकाश, रणधीर सिंह, कुसुमलता कौल, नरेश सागवाल, पाला राम, चमेल सिंह, करण सिंह, राहुल, बलकार सिंह, पवन कुमार, रिंकू, बबली, पाला राम आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश‘हरे पेड़ों काे सरेआज काटा जा रहा, प्रशासन, वन विभाग चुप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।