हिसार: आधा दर्जन गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, मंत्रियों ने रखे विचार
हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले दिन जिले के विभिन्न उपमंडलों के आधा दर्जन गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता सातरोड़ कलां, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चुली बागडिय़ान व गंगवा तथा श्रम मंत्री अनूप धानक कुंभाखेड़ा में लोगों से रूबरू हुए और विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुआयना किया।
सातरोड़ कलां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र तथा हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। यह यात्रा अगले वर्ष 25 जनवरी तक चलेगी, जिसमें 57 रथ शामिल हैं।
चुली बागडिय़ान तथा गांव गंगवा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। अगले पांच वर्ष तक केंद्र सरकार देश के 87 करोड़ गरीब लोगों को निशुल्क अनाज उपलब्ध करवाकर उनके जीवन को सहज बनाएगी। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोडक़र घर बैठे पेंशन बनवाने का काम किया गया है।
गांव कुंभा खेड़ा में श्रम मंत्री अनूप धानक ने मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित करते हुए राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से लोगों के सम्मुख रखा और आह्वान किया कि हर पात्र व्यक्ति इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करें। उन्होंने आयुष्मान व चिरायु योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजनाएं गरीब परिवारों के मरीजों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है। इसके अतिरिक्त सदलपुर तथा हसनगढ़ में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में 15 विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टालें लगाकर नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा 22 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।