सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है जनसंवाद कार्यक्रम: विधायक बड़ौली

सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है जनसंवाद कार्यक्रम: विधायक बड़ौली
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है जनसंवाद कार्यक्रम: विधायक बड़ौली


सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है जनसंवाद कार्यक्रम: विधायक बड़ौली


सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है जनसंवाद कार्यक्रम: विधायक बड़ौली


-गांव खटकड़ व खुर्मपुर में विधायक बडौली ने ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत

सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को गांव खटकड़ तथा खुर्मपुर में पहुंची। यहां गांवों में पहुंचने पर राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक बडौली ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत को सार्थक करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।

कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड तथा स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए। परिवार पहचान पत्र की मदद से पात्र लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। विधायक से पेंशन कार्ड प्राप्त करने पर गांव के एक वृद्घ ने विधायक व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए राधा स्वयं सहायता समूल से नीति ने बताया कि महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आसान किश्तों पर ऋण उपलब्ध करवाया है। हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती हैं।

गांव खटकड़ निवासी इंदू ने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस चुल्हा और सिलेण्डर मिलने पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती हैं। विधायक ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल भी वितरित किए। भाजपा वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा व रविन्द्र दिलावर, राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबौली, कुण्डली नगर पालिका की चेयरमैन शिमला देवी, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र सुहाग, अरूण चौहान, परमजीत, राजबीर सफियाबाद, नंदकिशोर, पार्षद राकेश, योगेश जठेड़ी, राममेहर, गांव खटकड़ के सरपंच योगेश, पूर्व सरपंच सविता शर्मा, गांव खुर्मपुर के सरपंच नरेश आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story