हिसार : निकाय मंत्री ने मांगों को जायज तो ठहराया, पत्र नहीं हुआ जारी

हिसार : निकाय मंत्री ने मांगों को जायज तो ठहराया, पत्र नहीं हुआ जारी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : निकाय मंत्री ने मांगों को जायज तो ठहराया, पत्र नहीं हुआ जारी


मांगे पूरी न होने पर हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। नगर निगम कार्यालय में 21 सफाई कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे और नारेबाजी करते हुए मांगे दोहराई।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान राजेश बागड़ी ने बताया कि चार से छह दिसंबर तक सफाई कर्मचारी पूरे प्रदेश में हड़ताल पर है। इसके बाद राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लंबित मांगों बारे निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से यूनियन के पदाधिकारी कई बार बैठक कर चुके हैं। मंत्री ने मांगों को जायज बताया था लेकिन विभाग से कोई पत्र नहीं आया है। अगर समय रहते प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती तो राज्य कमेटी के आह्वान पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

मांगों का जिक्र करते हुए जिला प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मचारियों और सीवर मैन को नियमित भर्ती प्रक्रिया से नियमित करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात मे सफाई कर्मचारी, 2063 फायर ऑपरेटर की भर्ती को रद्द करने, 1327 फायरमैन व फायर ड्राइवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित कर पक्का करने, इएसआई व इपीएफ लागू करने, डोर टू डोर के ठेकों को समाप्त कर कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, समान काम समान वेतन देने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित कई मांगे शामिल है। इन्हीं मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story