कैथल में सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन
कैथल, 8 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को शहर में ठेकेदारी प्रथा पर लगे सफाई कर्मचारियों को सरकारी आदेश के बाद भी कौशल विकास निगम में समायोजित न करने पर सफाई कर्मचारियों ने राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को ज्ञापन दिया।
सोमवार सुबह राज्य मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे सफाई कर्मचारी नरेश कुमार बेदी, सुनील कुमार सेगा व राजेश ने बताया कि राज्य मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि वह 40 आदमी कैथल के हुड्डा सेक्टर 18, 21 व 25 में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं। उन्हें 2019 में ठेकेदारी प्रथा के तहत लगाया गया था। हरियाणा सरकार की ओर से कौशल रोजगार निगम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने ठेकेदारी प्रथा पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में समायोजित करने का पत्र जारी किया था। सरकार के आदेश के बाद भी अधिकारी उन्हें ठेकेदारी प्रथा से कौशल रोजगार निगम में समायोजित नहीं कर रहे हैं।
राज्य मंत्री को ज्ञापन देने के लिए ठेकेदारी प्रथा में काम कर रहे सभी सफाई कर्मचारी पहुंचे थे। जिन में महिलाएं भी शामिल थी। ज्ञापन देने वालों में दिलबाग, माया, सोनू, सूरज, शीला, सुमन, राम मेहर, सलिंदरो, रोबिन, पूजा, गीता, सुभाष, बाला, सीता, संतोष, मलकी, सोनिया, पवन व मूरती शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।