फतेहाबाद: ग्रामीण सफाई कर्मचारी विधायकों व मंत्रियों के आवास पर डालेंगें 24 घण्टे का पड़ाव

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ग्रामीण सफाई कर्मचारी विधायकों व मंत्रियों के आवास पर डालेंगें 24 घण्टे का पड़ाव


मुख्यमंत्री की तानाशाही के कारण आज समाज का हर तबका परेशान होकर सडक़ों पर उतरने को मजबूर : जयभगवान

फतेहाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। पक्की नौकरी व समान काम समान वेतन की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यालय पर 24 घण्टे के पड़ाव का बुधवार को समापन हुआ। ग्रामीण सफाई कर्मियों ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान करते हुए 2 नवम्बर से 24 घण्टे के लिए मंत्रियों और विधायकों के आवास पर पड़ाव डालने की घोषणा की।

आंदोलकारी सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार रात को पड़ाव स्थल से अम्बेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला और बुधवार सुबह भगतसिंह चौक तक प्रभात फेरी निकालते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर मालार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। आज दूसरे दिन पड़ाव की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान बलबीर सिंह ने की तथा संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया।

पड़ाव को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य महासचिव जयभगवान ने ग्रामीण सफज्ञई कर्मचारियों के आंदोलन और मांगोंं का पुरजोर समर्थन करते हुए कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार घोर गरीब विरोधी और जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैसे तो भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार है लेकिन मुख्यमंत्री की तानाशाही के सामने सब मंत्री और विधायक फेल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जनता की दूर खुद अपनी सरकार के सहयोगी जजपा के विधायकों और मंत्रियों की नहीं सुन रहे और ना ही भाजपा नेताओं की चल रही है। मुख्यमंत्री की तानाशाही के कारण आज समाज का हर तबका परेशान होकर सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं। जयभगवान ने कहा कि लगातार 23 दिन से ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल करके सडक़ों पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री और सरकार ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता करने की बजाय एकतरफा घोषणा 1000 रुपये की बढ़ोतरी करके घाव पर नमक छिडक़ने का काम किया है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सफाई कर्मियों को अकेला ना समझे और वार्ता के करके जल्द निपटारा करें अन्यथा सीटू भी सफाई कर्मियों के समर्थन में सडक़ों पर उतरने को मजबूर होगी। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि 2 नवम्बर को पूरे हरियाणा में 24 घण्टे के पड़ाव मंत्रियों और सत्तापक्ष के विधायकों के आवास डालते हुए आंदोलन को तेज करेंगें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story