फतेहाबाद: कॉलेज को भेंट की गई सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

फतेहाबाद: कॉलेज को भेंट की गई सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कॉलेज को भेंट की गई सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन


एक स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की मजबूत आधारशिला : सारिका मित्तल

फतेहाबाद, 23 मई (हि.स.)। शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में पढऩे वाली सेंकड़ों छात्राओं की सुविधा के लिए गुुरुवार को कॉलेज में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई। सेव अर्थ-सेव ह्यूमन एनजीओ से जुड़ी सारिका मित्तल व विकास मित्तल द्वारा कॉलेज को यह मशीन उपलब्ध करवाई गई है। मित्तल दम्पति द्वारा वीरवार को कॉलेज को यह सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट की गई। इस पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व महिला विंग की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी कोहली ने मित्तल दम्पति का आभार जताया।

एमएम कॉलेज महिला विंग की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी कोहली ने बताया कि इस समय कॉलेज में 1500 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही है। ऐसे में इन छात्राओं के लिए ऐसी मशीन की बेहद जरूरत थी। इसको लेकर उन्होंने सेव अर्थ-सेव ह्यूमन एनजीओ से जुड़ी सारिका मित्तल से सम्पर्क किया तो उन्होंने तुरंत इस समस्या पर संज्ञान लिया और कॉलेज में छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तुरंत इस मशीन उपलब्ध करवाई है। डॉ. कांता के सहयोग से आज यह मशीन एमएम कॉलेज को भेंट की गई। इस मशीन में छात्राओं के लिए सेनिटरी पैड हर समय उपलब्ध रहेंगे। डॉ. मीनाक्षी कोहली व सारिका मित्तल ने कहा कि लड़कियों का स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि एक स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि सारिका मित्तल व उनका परिवार समय-समय पर कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए सहयोग करता रहा है। उनके द्वारा कॉलेज परिसर में शानदार बास्केटबाल ग्राऊंड के निर्माण में भी काफी सहयोग किया गया। सारिका मित्तल ने कॉलेज प्रशासन को विश्वास दिलाया कि कॉलेज प्रशासन को जब भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी, वह हर समय विद्यार्थियों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने मित्तल परिवार व सेव अर्थ-सेव ह्यूमन एनजीओ से रमन सिंगला का विशेष आभार जताते हुए कहा कि यह मशीन कॉलेज की छात्राओं के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर कॉलेज के अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story