हिसार : शिक्षक व गैर शिक्षक संघ ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, जीत पर दी बधाई
मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर दी जीत की शुभकामना
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ हौटा, गैर शिक्षक संघ एवं छात्रों ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उन्हें तीन राज्यों में भाजपा की भारी जीत पर बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री लड्डू खिलाकर जीत की शुभकामना दी।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. अशोक गोदारा ने मुख्यमंत्री को राजस्थानी पगड़ी बांधकर स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के नए शिक्षकों तथा वैज्ञानिकों की नियुक्ति करने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्प का ही परिणाम है। कुलपति प्रो.बलदेव राज कंबोज के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के उत्थान तथा किसान हित में अनेक उन्नत किस्में विकसित करने बारे शिक्षकों व छात्रों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अवगत करवाया। उन्होंने तीसरी बार राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर गैर शिक्षक संघ के प्रधान दिनेश राहड़, शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान डॉ. करमल सिंह मलिक, उप प्रधान डॉ. कृष्ण यादव, सचिव डॉ. सोमवार निंबल, सहसचिव डॉ. दिनेश तोमर, डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई, डॉ. मदन खीचड़ तथा विभिन्न महाविद्यालयों के सैंकड़ों प्राध्यापक तथा छात्र उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।