झज्जर में रामनवमी पर कार सेवकों को किया गया सम्मानित

झज्जर में रामनवमी पर कार सेवकों को किया गया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में रामनवमी पर कार सेवकों को किया गया सम्मानित


- सनातनी रक्षा दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा

झज्जर, 17 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार को सनातनी रक्षा दल द्वारा बहादुरगढ़ में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रामलला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा से पहले चौ. छोटू म धर्मशाला में 1992 के कारसेवकों को सम्मानित किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि से विवादित ढांचा तोड़ने में कार सेवा करने करने वाले झज्जर जिला के कार सेवकों को गरीबदासीय संप्रदाय के छुड़ानी धाम से आए हरियाणा साधु समाज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ने सम्मानित किया। इससे पहले 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली और 501 युवकों ने भगवा धवज यात्रा निकाली। शोभायात्रा में राम दरबार, भगवान परशुराम, विश्वकर्मा, बाल्मिकी, योग, सनातन हवन, कराटे और संत रविदास आदि झांकियों ने लोगों को बहुत आकर्षित किया और हिंदू एकता की प्रेरणा दी।

शोभायात्रा में अशोक दीक्षित, सतीश राठी, वीरेंद्र छिल्लर, नगर परिषद अध्यक्षा सरोज राठी, गोधनी सेवा समिति के प्रधान रमेश राठी व कृष्ण चावला सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। डीएवी स्कूल के बच्चों ने संगीतमय भजन से वतावरण बहुत धार्मिक बना दिया।

शोभायात्रा में आमजन ने रेलवे रोड पर फूल बरसाए और जगह-जगह पीने के लिए पानी आदि का प्रबंध किया। महिलाओं ने ढोल, बैंड पर कलश यात्रा के साथ मस्ती में नृत्य करते हुए भगवान राम के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। सनातनी रक्षा दल ने कलशयात्रा में शामिल नारी शक्ति, बच्चों का धन्यवाद आभार जताया। पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया, शोभा यात्रा के समापन पर भंडारा छोटूराम धर्मशाला में आयोजित हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजन में सनातनी रक्षा दल कोर कमेटी नागेंद्र लाकड़ा, हरिकेश मलिक, अश्वनी कुमार बराही, राकेश शर्मा, जयदेव व नरेश राठी का सराहनीय सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story