मुख्यमंत्री ने सम्राट हेमू की प्रतिमा लगाने के रेल मंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने सम्राट हेमू की प्रतिमा लगाने के रेल मंत्री को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने सम्राट हेमू की प्रतिमा लगाने के रेल मंत्री को लिखा पत्र


रेवाड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में लगेगी सम्राट हेमू की प्रतिमा

चंडीगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा की स्थापित करने का अनुरोध किया है।

इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अर्धसरकारी पत्र रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने इस मुख्यमंत्री ने सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के राज्याभिषेक के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा की स्थापित करने संबंधी सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य मंच की सार्वजनिक मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सम्राट की प्रतिमा स्थापना के साथ ही उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को भी सामने लाएगी। जिससे सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य, जिन्हें लोग प्यार से ‘हेमू’ भी कहते हैं, को हरियाणा की आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा के एक स्रोत बनेगी। सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य ने लगातार 22 युद्धों में विजय प्राप्त की थी और सम्राट अकबर की सेना पर विजयी हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story