जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने तीस किलोग्राम पनीर को करवाया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने तीस किलोग्राम पनीर को करवाया नष्ट


जींद, 06 जनवरी (हि.स.)। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को नरवाना में चार स्थानों पर पनीर, बटर, घी तथा क्रीम के चार सैंपल भरे। इस दौरान टीम ने टीम ने घटिया किस्म के तीस किलोग्राम पनीर को नष्ट भी करवाया। टीम द्वारा लिए गए सैंपलों को सील कर उन्हें लैबारेटरी भेज दिया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कादियान के नेतृत्व में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने नरवाना स्थित जयराम डेयरी तथा पनीर भंडार पर दस्तक दी और पनीर के सैंपल भरे। टीम ने वहां पर घटिया तीस किलोग्राम पनीर भी मिला। जिस पर टीम ने विक्रेता को फटकार लगाते हुए नष्ट करवा दिया। जिसके बाद टीम ने कैनाल रोड पर अभय डेयरी से घी तथा क्रीम के सैंपल लिए। जिसके बाद टीम ने ढाकल रोड पर दस्तक देकर दुकान से बटर के सैंपल भरे। जिन्हें सील कर जांच के लिए लैबोरटरी भेज दिया। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई विभाग द्वार अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने बताया कि लोगों को साफ-सुथरे खाद्य पदार्थ मिले, इसको लेकर चार स्थानों से संैपल भरे गए हैं। तीस किलोग्राम पनीर को नष्ट करवाया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story