जींद: सिंघाना में एक महिला को मिले डेंगू के लक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सिंघाना में एक महिला को मिले डेंगू के लक्षण


जींद, 1 सितंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी मुआना की टीम ने गांव सिंघाना में डेंगू बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर रमेश चंद्र ने की। उनकी अगुवाई में स्वास्थ्य कार्यकम्त्र्ता प्रवीन, राजेश, संदीप, अजीत, सतीश व राजेश, एमपीएचडब्ल्यू बबीता व गीता के साथ-साथ गांव में आशा वर्करां की चार टीमें बनाई।

टीमों ने गांव के घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया तथा मच्छरों के लारवा को ढुंढा गया। इस अभियान के दौरान गांव में एक महिला को डेंगू के लक्षण मिले। टीमों ने पानी के स्त्रोत पानी की टंकी, होदी, गमले, कूलर, फ्रीज की ट्रे, टायर, छतों पर रखे टूटे-फूटे बर्तन व खाली बोतलों को चेक किया और उनके पानी को खाली करवाया। गड्ढों व नालियों में भरे पानी में टेमीफोस नामक दवाई डाली गई। इसके अलावा गांव में बुखार के 12 मरीजों के सैंपल लिए गए तथा पंपलेट बांटकर व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन के स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story