झज्जर: दूध डेयरी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मारा छापा

झज्जर: दूध डेयरी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मारा छापा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दूध डेयरी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मारा छापा


-सीएम फ्लाइंग ने गाय, भैंस के दूध और घी के लिए सेंपल

-बिजली विभाग को डेयरी में मिला ओवरलोड, किया गया जुर्माना, काटी बिजली

झज्जर, 21 नवंबर (हि.स.)। दुग्ध उत्पादों में मिलावट की सूचना पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते द्वारा दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह एक दस्ते ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। यहां एक डेयरी में छापा मारकर दूध और अन्य प्रोडक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान दूध व घी के चार सेंपल लिए गए। सेंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

जांच रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम भी लोड की जांच के लिए पहुंची। यहां लोड अधिक पाया गया। इस पर निगम ने जुर्माना ठोंक दिया। साथ ही जुर्माना अदा न करने की सूरत में बिजली काट दी गई। अधिकारियों का कहना है कि जब तक जुर्माना अदा नहीं किया जाएगा, तब तक बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी।

मंगलवार की अल सुबह ही सीएम फ्लाइंग में इंस्पेक्टर अजीत सिंह और एसआई सहदेव की अगुवाई वाली टीम ने बहादुरगढ़ में दस्तक दे दी थी। यहां जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा, बिजली निगम से जेई पवन कुमार व एलएम बिजेंद्र सैनी के साथ संयुक्त टीम बनाकर आर्य नगर की गली नंबर पांच स्थित एक डेयरी में छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर 80 लीटर दूध गाय का, 250 लीटर दूध भैंस का और 30 लीटर दूध खुला हुआ पाया गया।

इन तीनों के सेंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए। वहीं एक सेंपल घी का भी लिया गया। दूसरी तरफ बिजली निगम के अधिकारियों ने डेयरी में मौजूद उपकरणों और लोड की जांच की। इसमें खामियां पाए जाने पर अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कर दी। इस संबंध में डेयरी संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जब तक जुर्माना नहीं भरा जाएगा, तब तक कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story