सोनीपत: हनी मित्तल के जज बनने पर अग्रवाल समाज ने किया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हनी मित्तल के जज बनने पर अग्रवाल समाज ने किया सम्मान


सोनीपत, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर

के अग्रवाल समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने हनी मित्तल के जज परीक्षा पास करने पर उन्हें

और उनके परिवार को सम्मानित किया। गुरुवार को समाज के गणमान्य सदस्यों ने उनके दादा

मंगल सैन मित्तल और पिता अशोक मित्तल को बधाइयां दीं और तीनों को अग्रवाल समाज के रत्न

के रूप में मान्यता दी।

समारोह

में अग्रवाल समाज के प्रधान, राजकुमार अग्रवाल ने हनी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि

समाज के ऐसे बच्चे ही भविष्य के हीरे हैं, जिनकी मेहनत से समाज का नाम रोशन होता है।

उन्होंने हनी की इस सफलता को समाज के लिए गर्व का विषय बताया। इस अवसर

पर राजकुमार अग्रवाल के साथ, कृष्ण जिंदल, सतनारायण गुप्ता, दिनेश जैन, राजू जैन, डॉ.

राकेश जैन, पार्षद वरुण जैन, रवि गर्ग, अन्नू मित्तल, पवन जिंदल, और अजय बंसल आदि समाज

के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मित्तल परिवार को बधाई देते हुए हनी मित्तल के

उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story