खिलाड़ियों का सन्यास लेना व पदक लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण : मनोज राठी

खिलाड़ियों का सन्यास लेना व पदक लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण : मनोज राठी
WhatsApp Channel Join Now
खिलाड़ियों का सन्यास लेना व पदक लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण : मनोज राठी


प्रवक्ता मनोज राठी ने साक्षी मलिक को दिया पार्टी में शामिल होनेे का न्यौता

सत्ता के घमंड में चूर भाजपा नहीं सुन रही युवाओं व खिलाड़ियों की आवाज

हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने खिलाड़ी साक्षी मलिक के खेल से सन्यास लेने को दुर्भाग्यपूर्ण व केन्द्र सरकार की अपराधियों को बचाने वाली नीति का परिणाम बताया है।

शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा भले ही आज जनता की आवाज न सुन रही हो, लेकिन उसे एक दिन जनता के रोष का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने साक्षी मलिक को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्यौता भी दिया है। मनोज राठी ने कहा कि केन्द्र सरकार आए दिन युवाओं व खिलाड़ियों सहित हर वर्ग के हित में काम करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन अब उसके दावों की पोल खुलकर सामने आने लगी है। खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर देश का नाम विश्व में करने वाले खिलाड़ियों को खेलों से सन्यास लेने व अपने पदक लौटाने की घोषणा करनी पड़ रही है, जो केन्द्र की भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है।

उससे भी ज्यादा शर्म की बात है कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के लिए, जिसके पदभार संभालने से पहले ही इस तरह के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों की लड़ाई थी, उसके खिलाफ सरकार ने कोई कारवाई नहीं की और अब उसके खास समर्थक को अध्यक्ष बना दिया तो फिर ब्रजभूषण शरण सिंह को यह पद छोड़ने की क्या जरूरत थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story