यमुनानगर: आदिबद्री मंदिर अपवित्र करने के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज व हिन्दू संगठन

यमुनानगर: आदिबद्री मंदिर अपवित्र करने के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज व हिन्दू संगठन
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: आदिबद्री मंदिर अपवित्र करने के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज व हिन्दू संगठन


यमुनानगर: आदिबद्री मंदिर अपवित्र करने के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज व हिन्दू संगठन


--हिन्दू संगठनों ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

--- जिला सचिलवाय पर इकठ्ठा होकर किया प्रदर्शन

-- ईद के दिन आदिबद्री मंदिर परिसर में मदिरा व मांस के सेवन पर हुआ था विवाद

यमुनानगर, 18 अप्रैल (हि.स.)। ईद पर्व के दिन आदिबद्री मंदिर पर विशेष समुदाय के द्वारा अपवित्र करने और मंदिर के सेवादारों को झूठे मुक़दमे में फसाने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जगाधरी की सड़कों पर प्रदर्शन किया। जहां कार्यकर्ताओं ने पहले लघु सचिवालय पर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और फिर बाद में रोष मार्च निकालकर कृषि मंत्री कंवर पाल के निवास पर पहुंचे और कृषि मंत्री को हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

गौरतलब है कि ईद के दिन आदिबद्री मंदिर परिसर में विशेष समुदाय के कुछ युवकों द्वारा मदिरापान व मांस का सेवन करने पर विवाद हो गया था। आदि बद्री मंदिर के विनय स्वरूप ब्रह्मचारी का पुलिस पर आरोप है कि विधर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं उनके विरुद्ध प्रस्तुत अकाट्य प्रमाणों को निरस्त करते हुए पुलिस ने उन्ही के निर्दोष व नाबालिग स्वयंसेवकों को उनके घरों से उठाकर प्रताड़ित किया है। उन्होंने कहा कि तीन मासूम बालकों को अनुचित धाराओं के तहत दंडित करने का कुप्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा करते हुए असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। संत समाज एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए असली दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और हिमाचल की और यहां से जाने वाले रास्ते को बंद करने की मांग की।

वहीं कृषि मंत्री ने हिन्दू संगठनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस उप अधीक्षक को रिपोर्ट देने को कहा गया है। और जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं उन्होंने इस क्षेत्र से हिमाचल की और जाने वाले उस रास्ते को भी बंद करने पर सहमति दे दी, जो रास्ता अनैतिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story