यमुनानगर: सेंट थॉमस विद्यालय जगाधरी ने नृत्य प्रतियोगिता में मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सेंट थॉमस विद्यालय जगाधरी ने नृत्य प्रतियोगिता में मारी बाजी


यमुनानगर, 9 जून (हि.स.)। गोवा के पंजिम में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक भारत नृत्य प्रतियोगिता एवं महोत्सव 2025 में जगाधरी के सेंट थॉमस विद्यालय ने बाजी मारी है। चार दिन तक चले इस आयोजन में सभी राज्यों ने भाग लिया। सेंट थॉमस विद्यालय जगाधरी की प्रधानाचार्या डॉक्टर चांदना लाल ने सोमवार को बताया कि गोवा के पंजिम में दो जून से पांच जून तक अखिल भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं महोत्सव का आयोजन किया गया।

परिणामस्वरूप विजेता पुरस्कार सेंट थॉमस के खाते में आया। और सर्वश्रेष्ठ नर्तक / कोरियग्राफर का पुरस्कार सेंट थॉमस के नृत्यकला के अध्यापक चमन लाल ने हासिल किया। प्रतिभागियों में सिमरन, हीरेन, सौरभ, निहारिका, तवनीत कौर,वेरोनिका,जानवी एवं एंजल शामिल थे। विद्यालय की अध्यापिका महिमा जॉर्ज भी सहायिका के रूप में उनके साथ रही। विद्यालय के प्रांगण में सभी विद्यार्थियों के परिवार वालो ने उनका यहां पहुंचने पर जमकर फूल मालाओं से स्वागत किया ।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर वह स्वयं को गौरान्वित अनुभव कर रहीं है। उन्होंने प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई और उनकी अद्भुत नृत्य प्रतिभा के लिए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की। विद्यालय में उनको सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story