हिसार : वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सैनी को मिला लघु कविता रत्न सम्मान
अखिल भारतीय लघु कविता सम्मेलन में मिला लघु कविता रत्न सम्मान
हिसार, 22 मई (हि.स.)। विभिन्न विधाओं में रचनाएं करके प्रसिद्धि हासिल करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सैनी को लघु कविता रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। सिरसा में बुधवार को आयोजित अखिल भारतीय लघु कविता सम्मेलन में यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा संचालित हरियाणा प्रादेशिक लघुकविता मंच से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी व सदस्यगण काफी संख्या में मौजूद रहे।
हिसार के बड़वाली ढाणी निवासी जयभगवान इससे पहले भी कई उपाधियों व पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने गद्य व पद्य में कई पुस्तकों की रचना की है। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत जयभगवान सैनी निरंतर साहित्य साधना में लगे हैं। उनकी 18 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अमरनाथ यात्रा धाम एवं गंगा मैया, डगर-डगर नगर-नगर, रास्तों में रास्ते, वे सुनहरे पल और चलें धामों की ओर पांच यात्रा संस्मरण प्रकाशित हुए हैं। चार कविता संग्रह उम्मीदें, फलों का फल, सब्जीनामा व धरोहर की पाती और आठ लघुकविता संग्रह लुप्त-विलुप्त (हरियाणवी), मन की गंगोत्री, स्मृतिशेष: जयलाल दास, अतीत के झरोखे, प्रो. रुप देवगुण : अतीत की झलकियां, एक बै अमराई मैं (हरियाणवी अनुवादित), मैंने पूछा, दिवस में दिवस और उमड़ती हरियाणवी यादें (आत्मकथा) पुस्तकें भी बाजार में आ चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।