हिसार : बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा साइना नेहवाल प्रशिक्षण संस्थान
फल, फूल, सब्जी व मधुमक्खी पालन पर होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम : डॉ. अशोक गोदारा
हिसार, 15 जून (हि.स.)। बेरोजगार युवक-युुवतियों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 18 से 20 जून तक नर्सरी रेजिंग (फल, फूल, सब्जी) और 24 से 26 जून तक मधुमक्खी पालन पर तीन दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में देश व प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे।
सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने शनिवार को बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा उत्पादन तकनीकों की जानकारी देकर युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा। व्यावहारिक ज्ञान के लिए प्रशिक्षण से संबंधित स्थापित इकाईयों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा। इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में उपर्युक्त प्रशिक्षण की तारीख को ही सुबह सात बजे पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3, लुदास रोड पर स्थित है। प्रशिक्षण में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आनी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।