मोदी सरकार ने 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी: देवेंद्र अत्री

WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार ने 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी: देवेंद्र अत्री


जींद, 13 जून (हि.स.)। उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी और वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र की पहचान बनाई। यही कारण है कि आज विकसित भारत और अमृतकाल जैसे संकल्प जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। इन 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस के समय से चली आ रही तुष्टिकरण की राजनीति को बंद करके परफार्मेंस की राजनीति में बदला है।

भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री शुक्रवार को अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले लिए हैं। देश की जनता कहने लगी है कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाया, तीन तलाक का खात्मा किया और नया वक्फ कानून लेकर आई। पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में अब निर्णायकता और आक्रामकता एक न्यू नॉर्मल बन गई है। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि को दुनिया में स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टिकरण की बात होती थी। सरकारी योजनाओं का लाभ बिचौलिए खा जाते थे। कांग्रेस के समय में देश की अर्थव्यवस्था हिचकौले लेती थी। जब से देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तब से घोटालों का अंधेरा दूर हुआ है और सुशासन का प्रकाश फैल रहा है। विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हरियाणा की नायब सरकार तीन गुणा गति से प्रदेश के विकास में जुटी है। भाजपा किसान हितैषी सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने किसान हित में योजनाएं बना कर काम कर रही है। युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिलना भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story