जेजेपी को नहीं मिल रहे 90 सीटों पर उम्मीदवार : बीरेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
जेजेपी को नहीं मिल रहे 90 सीटों पर उम्मीदवार : बीरेंद्र सिंह


जींद, 1 सितंबर (हि.स.)। उचाना कलां पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सारे नेताओं को उचाना दिखता है। ये चुनाव हरियाणा, उचाना की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है। जिनको सीएम बनने का चस्का है वह भी कहते है कि उचाना से चुनाव लड़ेंगे। उचाना में बीरेंद्र सिंह को कैसे कमजोर करें यह सब की रणनीति है।

मेरी सबसे बड़ी ताकत उचाना हलका है जो मेरा परिवार है। हर वर्ग के लोगों ने मेरी मदद 1977 से लेकर अब तक राजनीति में मदद की है। अब तक छह चुनाव जीते है बेशक कांग्रेस, तिवारी कांग्रेस, भाजपा से चुनाव लड़ा हो सभी वर्ग के लोगों ने साथ दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब चुनाव ऐसा बना दो जिसमें बृजेंद्र सिंह की एक तरफा जीत हो। बीजेपी वाले कहते है कि बृजेंद्र सिंह को हरा सकते नहीं उसको मिलने वाली वोट कम कर दो। हर तरह से जाल चुनाव में बिछाए जाएंगे।

जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जेजेपी के पास 90 हलकों में उम्मीदवार नहीं है। वह इस फिराक में है की जिसको कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देगी उनको टिकट देंगे फिर उनकी टिकट लेने वाला अबकी बार कोई नहीं है। किसान आंदोलन, खिलाडिय़ों के लिए सिर्फ बीरेंद्र सिंह ही बोला था। बीजेपी में रहकर मैं चाहता था कि बीजेपी वाले मुझे निकाल दे लेकिन फिर मैंने ही पार्टी छोड़ी। आज इनेलो भी चौ. देवीलाल की जयंती उचाना में मनाने की सोच रही है। दुष्यंत उचाना में खाली गाडिय़ों में घूम रहा है। यहां के मतदाता अब की बार कांग्रेस को बड़ी जीत देने का मन बना चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story