हिसार: केन्द्रीय बजट देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर: कुलदीप बिश्नोई

हिसार: केन्द्रीय बजट देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर: कुलदीप बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: केन्द्रीय बजट देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर: कुलदीप बिश्नोई


भाजपा नेता ने केन्द्रीय बजट को गरीब, महिला, युवा व अन्नदाता के हितों वाला बताया

हिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने इस बजट को देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया है। यह बात उन्होंने गुरुवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कही।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बजट में देश के अन्नदाता, गरीब, महिलाओं युवाओं पर फोकस किया गया है, जो कि देश की रीढ़ हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याण की नीतियों की वजह से सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और गरीब कल्याण योजना के तहत 34 लाख करोड़ रूपए खर्च किए हैं। केन्द्र सरकार की महिला कल्याणकारी नीतियों की वजह से एक करोड़ गरीब महिलाएं लखपति बनी, वहीं अब तीन करोड़ करीब महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही युवाओं के हितों को लेकर सजग रहे हैं। यही कारण रहा कि उन्होंने युवाओं के लिए स्किल इंडिया मिशन शुरू किया, जिसके तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। देश में तीन हजार नई आईटीआई बनाई गई है, वहीं उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एआईआईएमएस और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story