जींद:भाजपा के राज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं:रजनीश जैन

जींद:भाजपा के राज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं:रजनीश जैन
WhatsApp Channel Join Now
जींद:भाजपा के राज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं:रजनीश जैन


जींद, 18 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन ने शनिवार को पत्रकारों से बातीचत में कहा कि उचाना क्षेत्र के राजकीय स्कूल में प्रिंसीपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ आरोपों से संबंधित मामले में अब तक हुई जांच पर उन्हें संतुष्टि नहीं है। जो पीड़ित बेटियां हैं, हो सकता है उन पर दबाव बने और वह आगे नहीं आएं। हमें निरंतर इस मामले को लेकर आवाज उठानी पड़ेगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

उन्होंने कहा कि यह मामला बेटियों के सम्मान का है। इस मामले में किसी तरह की लीपापोती हुई तो सहन नहीं किया जाएगा। जो-जो इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। बेशक इस मामले में प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जिस तरह के आरोप प्रिंसिपल पर छात्राओं ने लगाए है, उसमें वह अकेला नहीं हो सकता।

ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भाजपा ने दिया है, लेकिन आज भाजपा के राज में स्कूलों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। इस घटना ने हरियाणा को पूरे देश में शर्मशार करने का काम किया है। डाॅ. जैन ने कहा कि बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए कितना ही बड़ा आंदोलन करना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story