जींद: अरविंद केजरीवाल दुनिया का सबसे झूठा आदमी: सुभाष बराला
जींद, 29 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार पांच वायदे पूरे करने पर राजनीति छोडऩे के अरविंद केजरीवाल के बयान पर सुभाष बराला ने कहा कि जो राजनीति छोडऩे की बात अब कह रहे है। वो कहते थे कि मेरी सरकार बनाओंगे तो किसी तरह की गाड़ी, बंगला सहित अन्य सुख सुविधा नहीं लूंगा। अब किस प्रकार के महल बनाए जा रहे है। करोड़ रुपए के महल दिल्ली की जनता की खून पसीने की कमाई केजरीवाल ने खड़े किए। वे पुलिस थाना के सामने जगदीप डूमरखा की माता लक्ष्मी देवी के निधन पर शोक प्रकट करने आए हुए थे।
13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली जाने के आह्वान पर भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान एक लंबे समय से किसी न किसी समस्या से जूझता रहता है। अब जो वर्तमान में केंद्र, प्रदेश सरकार ने किसान के लिए, किसान के भले के लिए काम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फसलों की बिक्री की बात हो या लाभकारी मूल्य की बात हो, किसान को समय पर खाद, बीज, दवा मिलना हो। हर तरह से किसान की सुविधा का ख्याल हमारी सरकार रख रही है। हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां पूरे देश में सबसे अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता है। वर्तमान जो किसान आंदोलन है वो कहीं ना कहीं राजनीति से प्रेरित नजर आता है।
इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए बराला ने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल और केवल भाजपा के विरोध में बना है। गठबंधन का लोगों के भले से कोई मतलब नहीं है। गठबंधन बनने की शुरूआत से लेकर अब तक गठबंधन के किसी भी नेता का बयान जनता के हित में क्या करेंगे अब तक नहीं दिया गया है। इस गठबंधन का एक ही उद्ेश्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी को हटाना है लेकिन जनता का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी जिसने देश के गरीब, युवा, महिला, किसान सहित हर वर्ग का कल्याण करने का काम किया है। देश के मतदाता चाहते है कि एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने। बिहार सबके सामने है। जो इस गठबंधन को लेकर शुरू में चले थे। नीतीश कुमार वो उस गठबंधन को छोड़ कर एनडीए का हिस्सा बने है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।