जींद : सफीदों के नागरिक अस्पताल में फ्रीज खराब होने से खराब हुआ शव
जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। सफीदों के नागरिक अस्पताल की बदहाल व्यवस्था का दिल दहला देने वाला दृश्य उस वक्त सामने आया। जब एक मृतक की डेड बॉडी शव गृह का फ्रीज खराब हो जाने के कारण फट कर सडांध मारने लगी। उसमें कीड़े पड़ गए। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब परिवार के लोग पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे और जैसे ही शव गृह का फ्रीज खुला ओर उसमें से भयंकर बदबू आई और शव को देखा तो मृतक के मुंह से कीड़े निकलते पाए गए। अस्पताल की इस बदइंतजामी के कारण ग्रामीणों व परिवार के लोगों में भारी रोष देखने को मिला और इसके लिए अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया।
गांव रत्ताखेड़ा निवासी जसमेर पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के साथ निकटवर्ती गांव खेड़ा खेमावती में रहने लगा था। वह किन्ही कारणों से मानसिक रूप से परेशान रहता था और उसने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था। रविवार सुबह काफी तादाद में ग्रामीण व परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में पहुंचे और शव को फ्रीज से बाहर निकाला तो उसमें से भयंकर बदबू उठी और डेडबॉडी कई स्थानों से खराब हो गई थी। परिजन भी जब अंदर गए तो पाया कि डेड बॉडी कई स्थानों से फूली व खराब हुई पड़ी थी।
शव से भयंकर बदबू आ रही थी और मुंह में से कीड़े निकल रहे थे। यह सब कुछ देखकर ग्रामीण व परिवार दंग रह गया और उनके दुख की कोई सीमा नहीं रही। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन की वजह से जसमेर के शव की यह दुर्गती हुई है। अस्पताल प्रशासन ने एक बार भी उन्हें यह नहीं बताया कि अस्पताल के फ्रीज खराब हैं। अगर अस्पताल प्रशासन पहले बता देता तो वे कोई डी-फ्रीज या बर्फ का इंतजाम करते। इस सारे मामले में अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है और उनके लिए इंसान की कोई कीमत नहीं है। परिजनों ने बताया कि जब वे शव को देखने के लिए गए तो उनसे शव को देखा नहीं गया। शव से भयंकर बदबू आ रही थी व बॉड़ी फट गई थी। मृतक का मुंह काला पड़ा हुआ था और उसके मुंह से कीड़े निकल रहे थे। नागरिक अस्पताल में एसएमओ जेपी चहल ने कहा कि चार में से तीन फ्री कल ही खराब हो गए थे। केवल एक ही फ्रीज से काम चल रहा था। कल तीन डैड बॉडी आ गई थी। जिसकी वजह से ऐसा हादसा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।