जींद: राजस्थान मेंं अगली सरकार बनने में होगी जेेजेपी की अहम भूमिका: दुष्यंत चौटाला
जींद, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में हो रहे विस चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है। जिस तरह के ट्रेंड सामने आए हैं उससे लगता है कि राजस्थान में जन नायक जनता पार्टी अच्छे वोट शेयर लेगी और हमारे विधायक जीत कर अगली सरकार को बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। दुष्यंत चौटाला शनिवार शाम को हलके के गांव घोघडिय़ा पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में 19 सीटों पर जेेजेपी ने चुनाव लड़ा है लोगों का भरपूर समर्थन, प्यार हमें मिला है। जिस लक्ष्य के साथ हम राजस्थान गए थे कि पार्टी को और बढ़ाया जाए राजस्थान के अंदर चौ. देवीलाल के विचारों से जुड़े लोगों को संगठित किया जाए उसमें हम कामयाब रहे। युवाओं, महिलाओं के हितों के लिए कैसे कार्य किया जाए, कैसे चौ. देवीलाल की टीम को आगे बढ़ाया जाए उस लक्ष्य को लेकर कार्य पार्टी कर रही है।
प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के कानून को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने के आदेश पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तो हाई कोर्ट का निर्णय है हमने वकीलों से चर्चा की है। एसएलपी लेकर सुप्रीम कोर्ट हम जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट से राहत लेकर आएंगे। क्योंकि जिस तरह के ऑब्जेक्शन हाई कोर्ट ने लगाए है उस ऑब्जेक्शन के अंदर साफ दर्शाया जाता कि उन्हें गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र का एक्ट है उनको देखा भी नहीं एक तरफा फैसला दिया है। भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के राजस्थान में प्रचार के दौरान न तो उन्हें ताला दिखा न चाबी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब ताला खुलेगा खाता खुलेगा तो चॉबी भी दिख जाएगी। बिना किसी का नाम लिए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब तो कई लोगों ये होना लगा है कि दुष्यंत को बाहर (उचाना हलके से चुनाव न लड़े) करने के लिए कहते है कि उचाना विस चुनाव में सभी पार्टी महिलाओं को चुनाव मैदान में उम्मीदवार के तौर पर उतरे इस तरह के बयान से उनकी जो घबराहट है वो सामने आ रही है। इस मौके पर डिप्टी सीएम निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, अनिल शर्मा, कर्ण सिंह दरोली, राजेश खरकभूरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।