जींद: छात्राओं के नाम पर राजनीति नहीं कर रहे बल्कि इंसाफ दिलाने के लिए कर रहे है संघर्ष : आजाद पालवां
जींद, 14 नवंबर (हि.स.)। सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां के प्रधान द्वारा किसान, खाप नेताओं पर छात्राओं के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाने का जबाव देते हुए मंगलवार को किसान नेता आजाद पालवां ने उपमंडल कार्यालय में चल रहे धरने पर पत्रकार वार्ता में कहा कि क्षेत्र के राजकीय स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ की गई छेड़छाड़ के आरोपों के मामले में खाप, पंचायतें एवं किसान संगठन कोई राजनीति नहीं करता है।
हमारी सोच है कि छात्राओं को इंसाफ मिले। जो घिनौनी हरकत प्रिंसिपल द्वारा की गई है, जिसकी शिकायत खुद छात्राओं ने पत्र के माध्यम से पीएम, राष्ट्रपति, सीएम, महिला आयोग की। महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ प्रिंसिपल को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका अदा की। पालवां ने कहा कि 10 नवंबर को जो महापंचायत हुई थी उसको लेकर सभी को निमंत्रण दिया गया था। इस महापंचायत में तीन प्रस्ताव पारित किए गए थे। आरोपित प्रिंसिपल के केस की पैरवी वकीलों से न करने की अपील करने, डीसी जींद, एसपी जींद से मिलकर पुलिस जांच में जो त्रुटि है उनको दूर करवाने, प्रिंसिपल का सहयोग करने वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करना।छात्राओं को इंसान दिलाने को अगर ये राजनीति समझते है तो ये राजनीति हम बार-बार करेंगे क्योंकि ये समाज की बेटियों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई है। जिस तरह से दिल्ली में अपने हकों के लिए बैठी महिला खिलाडिय़ों के धरने को सरकार के इशारे पर प्रभावित किया गया था। ऐसे ही इस मामले को भी योजनाबद्ध तरीके से प्रभावित करना का षडय़ंत्र पर्दे के पीछे रचा जा रहा है। पालवां ने कहा कि 15 नवंबर को डीसी, एसपी जींद से किसान, खाप नेता मिलेंगे।
सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां प्रधान सूरजभान घसोने कहा कि किसी राजनीति से प्रेरित होकर बयान नहीं दिया है। जो बयान दिया है वो खाप का बयान है ये व्यक्तिगत बयान नहीं है। पहले की तरह वो अब भी कहते है कि छात्राओं के नाम पर राजनीति न की जाए। कोई भी नेता इस बयान के पीछे नहीं है। जो इस तरह के आरोप लगा रहे है ये उनका खुद का विवेक है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।