जींद: उचाना हलका के लोगों के कामों के लिए हर समय रहता हूं तैयार: दुष्यंत चौटाला
जींद, 2 जनवरी (हि.स.)। कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को उचाना के रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यालय सचिव प्रो. जगदीश सिहाग की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश के साथ-साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यालय में बैठकर पूरे दिन डिप्टी सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनके निदान भी किया।
कार्यकर्ताओं से मिलकर नव वर्ष की बधाई देने के साथ-साथ फसल, गांव के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के परिवार में कुशल-मंगल डिप्टी सीएम ने पूछी। डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलका मेरा परिवार है। यहां के लोगों के कामों के लिए हर समय तैयार रहता हॅूं। उचाना हलके में सड़कों के निर्माण से लेकर सामूहिकों कामों पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हुई है। जींद जिले की विकास के मामले में कांग्रेस सरकार में अनदेखी की गई। आज जींद विकास के मामले में सबसे आगे निकल रहा है। मेडिकल कॉलेज इस साल शुरू हो जाएगा। जींद में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को देखकर लगता है कि जैसे गुरूग्राम में पहुंच गए हो। अनेकों हाइवे आज जींद से जुड़े है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में लाखन माजरा तक विकास रूक जाता था। आज समान रूप से विकास कार्य प्रदेश में सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। विकास को लेकर धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। विकास की रफ्तार कोरोना काल के बाद धीमी पड़ गई थी जिसे तेज करने का काम किया गया है। जो लोग सत्ता के दौरान जींद की विकास में अनदेखी करते थे आज वो जींद से अपना रिश्ता बताने में लगे हुए है। जब वो सत्ता में थे तो 10 साल तक जींद की याद नहीं आई। एक जिले तक विकास, रोजगार को सीमित कर दिया था।
कार्यकर्ताओं के साथ खाई जलेबी, पकौड़े
कार्यकर्ताओं के लिए जेजेपी की शहरी टीम में शामिल अनिल शर्मा, ओमदत्त शर्मा, गंगादत्त पांचाल, भारतभूषण गोयल पार्षद, सतीशो देवी, शकुंतला ढिलौड़ द्वारा नव वर्ष मिलन कार्यक्रम पर जलेबी, पकौड़ों की व्यवस्था की। उचाना खुर्द में कर्मचंद शर्मा की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट करने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना खुर्द पहुंचे। यहां से ब्लॉक समिति चेयरमैन दिनेश सुकदैन कलां के आवास पर पहुंच कर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।