जींद: स्कूल बसोें की नियमित जांच की मांग को लेकर नगूरां पंचायत ने सौंपा मांग पत्र

जींद: स्कूल बसोें की नियमित जांच की मांग को लेकर नगूरां पंचायत ने सौंपा मांग पत्र
WhatsApp Channel Join Now
जींद: स्कूल बसोें की नियमित जांच की मांग को लेकर नगूरां पंचायत ने सौंपा मांग पत्र


जींद, 12 अप्रैल (हि.स.)। कनीना बस हादसे को लेकर निजी स्कूल बसों की नियमित जांच को लेकर नगूरां पंचायत ने शुक्रवार को नगूरां चौंकी प्रभारी नफे सिंह को मांग पत्र सौंपा। गांव नगूरां सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप खटकड़ ने नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह को सौंपे मांग पत्र में कहा कि कनीना बस हादसा एक बड़ा हादसा है।

स्कूल संचालक लालचवश ऐसे लोगों को कम तन्ख्वाह में बस चालक रख लेते हैं। जिनको चालक का कोई अनुभव नहीं होता है। यहीं नहीं स्कूल संचालक बसों में निधारित सीटों से अलग बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भर रहे हैं। जिसके कारण छोटे बच्चों की जान जोखिम में बनी रहती है। स्कूल संचालक जिला परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों से सेंटिग कर कंडम बसों को पास करवा लेते हैं और यही बस आगे चलकर एक दिन हादसे का शिकार होती है। कई स्कूल संचालक तो जिला परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर नई बसों की आड़ में फील्ड में कंडम बसें चला रहे हैं। यह नहंी कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को पता न हो बल्कि यह सब सेंटिग के साथ चल रहा है। नगूरां पंचायत ने मामले को लेकर नगूरां पुलिस से अपने अधीन होने वाले नीजि स्कूल बसों की रूटिन चैंकिग की मांग की है ताकि दुबारा से कनीना जैसा बस हादसा न हो।

नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह ने बताया कि नगूरां पंचायत ने निजी स्कूल बसों की रूटिन चैंकिंग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसको लेकर शनिवार से यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले को किसी भी सूरत में बक् शा नहीं जाएगा। नियमों पर खरा नहीं उतरने वाली बसों के नियमित चालान होगें। इसके लिए आज से ही पुलिस राइडर को सचेत कर दिया है। निर्धारित सीटों के अलावा अगर किसी स्कूल संचालक ने बच्चों को बसों में ठूंस-ठूंस कर भरा हो इसके लिए चालान किए जाएगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story