कांग्रेस के राज में हुए कामों को हटा दे तो जींद में नहीं हुआ कोई काम: दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के राज में हुए कामों को हटा दे तो जींद में नहीं हुआ कोई काम: दीपेंद्र हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के राज में हुए कामों को हटा दे तो जींद में नहीं हुआ कोई काम: दीपेंद्र हुड्डा


जींद, 13 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राज में जींद, जुलाना को पाकिस्तान की तरह समझते हुए विकास नहीं करवाने के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अपना राजनीतिक खोया हुआ अस्तित्व बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। डिप्टी सीएम जुलाना गए होंगे तो सबको पता है कि जिस नेशनल हाइवे से वो गए वो भी कांग्रेस सरकार की देन है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जींद में बनी यूनिवसिर्टी, जींद-गोहाना-सोनीपत रेलवे लाइन, जींद में बना स्टेडियम, जुलाना में कॉलेज, बस अड्डा, अनाज मंडी जुलाना, जींद में बना लड़कियों का कॉलेज, जींद में 200 बैड का अस्पताल वो भी हुड्डा सरकार में बना। जींद में ये काम अगर हटा दे तो एक भी काम गठबंधन सरकार ने जींद के अंदर नहीं किया। कुछ राजनीति लोग केवल अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए इस तरह की बयान बाजी करते है। इस तरह की बातें अब नहीं चलने वाली गठबंधन सरकार का चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। घसो खुर्द में देर रात पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में गठबंधन सरकार के सवा चार साल के कार्यकाल पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हरियाणा विकास के मामलेे में पीछे गया। हरियाणा आगे गया तो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में। गरीब, किसानों के अधिकारों को मारने, हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम गठबंधन सरकार ने किया है। देश में आज सबसे अधिक बेरोजगारी, महंगाई हरियाणा में है। ये जो गठबंधन है ये गठबंधन नहीं बल्कि ये तो भ्रष्टाचार का ठगबंधन है। 5100 रुपए पेंशन, 75 प्रतिशत प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को रोजगार का आरक्षण देने इनमें से कोई वायदा जजपा पूरा नहीं करवा पाई है। गरीब आदमी को पोर्टल के जाल में उलझा कर उनको उनके अधिकार से वंचित रखने का काम किया है। एनडीए के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन में नजर आ रही आपसी मतभेद के चलते लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर बोलते हुए कहा कि जहां जरूरत होगी वहां गठबंधन हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story