जींद: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बीरंद्र सिंह का पलटवार

WhatsApp Channel Join Now
जींद: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बीरंद्र सिंह का पलटवार


जींद, 10 अगस्त (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बात कही थी जिसमें मैं पक्षधर हूं। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारी चलती है तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजेंगे। विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का फैसला लिया है। मेरी सबसे कांग्रेस, जेजेपी या उसे अलग कोई भी लोग हो, सभी निर्दलीय इकट्ठे होकर फैसला ले कि विनेश फौगाट को राज्यसभा भेजेंगे। विनेश फोगाट यह फैसला कर ले कि मैं लडूंगी और राज्यसभा की एमपी भी बनूंगी और ओलम्पिक में भी अगला मेडल लेकर आऊंगी।

बीरेंद्र सिंह शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा कहीं बीरेंद्र सिंह परिवार उचाना छोड ़कर ना भाग जाए के सवाल पर कहा कि उसको उचाना से चुनाव लाड़वा दो और हमारे हल्के में 90-92 हजार वोट लिए थे। वह सब वोटर इंतजार में है और उनको सम्मान सहित कुछ ना कुछ कहेंगे कि जो 92 हजर वोट लेकर गए थे। अब हमको यह बता दो कि स्वर्ग अब कितनी दूर है लेकिन स्वर्ग मिलेगा की नहीं , क्योंकि बीजेपी को तो जमुना पार लेकर जाना था। उचाना के लोगों को स्वर्ग में लेकर जाना था। वह स्वर्ग में खुद चला गया यहां के लोगों को छोड़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story