जींद: अचानक चाय की दुकान पर रुके नायब सैनी, दुकानदार को पहनाई पगड़ी

जींद: अचानक चाय की दुकान पर रुके नायब सैनी, दुकानदार को पहनाई पगड़ी
WhatsApp Channel Join Now
जींद: अचानक चाय की दुकान पर रुके नायब सैनी, दुकानदार को पहनाई पगड़ी


जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। सफीदों की अनाज मंडी में रविवार को कार्यक्रम खत्म करके जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी वापस जा रहे थे। इस दौरान जींद रोड पर एक चाय की दुकान पर वे रुके। नायब सैनी ने दुकान चला रहे पालाराम बैरागी को पगड़ी पहनाई और फूलों का गुलदस्ता दिया। सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है और उनके हर सुख-दुख में साथ रहेगी।

नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाएए इसलिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू क गई हैं। उन्होंने पालाराम बैरागी से इन योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में पूछा तो पालाराम ने बताया कि उसे सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भाजपा द्वारा जो विकसित भारत योजना के तहत यात्रा निकाली जा रही हैए उसके कारण सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना से वंचित रह जाता है तो भाजपा पदाधिकारी जाकर व्यक्ति को लाभ दिला रहे हैं। पालाराम ने कहा कि भाजपा की यही खास बात है। इस मौके पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी, कृष्ण जांगड़ा एमसी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story