जींद: रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में लाखों की उमड़ेगी भीड़ : आजाद पालवां
जींद, 13 मार्च (हि.स.)। गुरुवार 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की महापंचायत होगी। उसको लेकर हलके के लोग पैदल मार्च करते हुए जींद पहुंचे। सुबह रेलगाड़ी के माध्यम से महापंचायत में शामिल होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा सदस्य आजाद पालवां, जिला अध्यक्ष शीला छात्तर ने कहा कि सरकार किसानों को ऊपर अत्याचार कर रही है। हरियाणा पंजाब की सीमाओं पर किसान 13 फरवरी से बैठे हुए है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने एमएसपी की गांरटी सहित किसानों के मुद्दों को लेकर ये महापंचायत की जा रही है। पालवां ने कहा कि क्या किसान अपने फसल का रेट भी नहीं मांग सकता। किसान आज अपनी बात रखना चाहता है तो सरकार के लाठियां, डंडे चलने लगते है। किसानों की मांगो को लेकर दिल्ली जा रहे है।
पूरे देश के किसान इस महापंचायत का हिस्सा बनेंगे। किसानों की जितनी भी मांगे है। उन सब मांगों को सरकार से जल्दी से जल्दी पूरा करवाने काम करेंगे। किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो सरकार को सत्ता से जाना पड़ेगा। अन्नदाता के साथ सरकार का रवैया सही नही है। अन्नदाता सबका पेट भरता है। सरकार अन्नदाता के पेट पर लात मारकर सत्तासीन नहीं रह सकती। किसानों ने 13 महीने आंदोलन जारी रखकर अपनी मांगे मनवाई थी। दोबारा ऐसा कदम उठाना पड़ा तो पिछे हटने का नाम नहीं लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।