झज्जर: हरियाणा प्रभारी पूनिया ने विस चुनाव को लेकर दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
झज्जर, 11 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बहादुरगढ़ में हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने ली। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा। बहादुरगढ़ के गैलेक्सी रिजॉर्ट में आयोजित बैठक में बहादुरगढ़, बेरी, बादली और झज्जर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। जिन्हें भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने जीत का मंत्र दिया। हालांकि कार्यकर्ताओं की बैठक में अव्यवस्थाएं हावी रही।
गुरुवार काे भाजपा की सभा में मंच पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। इस भीड़ को मंच से नीचे उतारने के लिए नेताओं के सुरक्षाकर्मियों को मंच पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ता नीचे आए। यहां पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी डॉ. पूनिया, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा समेत अन्य का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी। यहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र से हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कहते रहेंगे कि वह सरकार बनाएंगे, लेकिन प्रदेश में भाजपा ही सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भूपेंद्र हुड्डा को कर्मचारियों की याद क्यों आने लगती है।
डॉ. पूनिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पास राज्यसभा चुनाव के लिए भी पूर्ण बहुमत है। राज्यसभा में भाजपा का कैंडिडेट ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंचेगा। इस बैठक में पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, समाजसेवी दिनेश कौशिक, जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री रतन सागर, नगर परिषद वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पूर्व चेयरपमैन कर्मवीर राठी, बलबीर सिंह एडवोकेट, प्रदेश सचिव रेनू डावला, बिजेंद्र दलाल, नवीन जून, सतीश नंबरदार, सतपाल राठी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।