हिसार : छात्राओं ने किया ‘सहयोग- द सपोर्ट ड्राइव’ अभियान का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : छात्राओं ने किया ‘सहयोग- द सपोर्ट ड्राइव’ अभियान का आयोजन


हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग की

छात्राओं द्वारा ‘सहयोग- द सपोर्ट ड्राइव’ नामक दान अभियान का आयोजन

किया गया। छात्राओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए दान सामग्री में खाद्य पदार्थ, किरयाणा

सामग्री, कपड़े, मेडिकल किट, दूध पाउडर, सरसों का तेल, केले, साबुन, चाय पत्ती, विक्स,

माचिस की डिबिया तथा वैसलीन आदि वितरित की गई।

यह कार्यक्रम डॉ. कविता दुआ के मार्गदर्शन

में करवाया गया। डॉ. दुआ ने गुरुवार काे बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व,

मानवीय संवेदना और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने बताया कि ‘सहयोग’ दान अभियान न केवल जरूरतमंदों

के लिए सहारा बना बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और समाज के प्रति उनकी

जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह पहला समाज सेवा के क्षेत्र

में एक प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय कदम रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story