सोनीपत: वीर बालकों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता: डॉ. किरण कलकल

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: वीर बालकों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता: डॉ. किरण कलकल


सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा गोहाना विधानसभा मंडल कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार

को ब्रह्मभवन में सम्पन्न हुई। मुख्यवक्ता के रूप में जिला गोहाना की प्रभारी डॉ. किरण

कलकल ने कहा कि संगठनात्मक विषयों के साथ वीर बाल दिवस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने

के उद्देश्य को सार्थक करना है। बैठक की अध्यक्षता जिला गोहाना भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र

मलिक ने की।

मुख्यवक्ता डॉ. किरण कलकल ने अपने संबोधन में कहा कि कुर्बानी

कभी भुलाई नहीं जा सकती और यही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी प्रेरणा होती है। उन्होंने

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्र

का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी का जीवन सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और

राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का उदाहरण है।

अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने वीर बाल दिवस की शुभकामनाएं देते

हुए कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कुर्बानी भारतीय इतिहास का अमिट

अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश की नई पीढ़ी

को त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।

डॉ. धर्मवीर नांदल,जिला महामंत्री महेंद्र चिड़ाना एवं जितेन्द्र

शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, डॉ.रमेश कश्यप, रीना शर्मा, भूपेन्द्र मुदगिल, संजय दहिया,

प्रवीण खुराना, विनोद भौरिया, डॉ.राममेहर राठी,विपिन गोयल,मुकेश रोहिल्ला, प्रसन्नी

मलिक, नरेश देवी, किरण, सोनिया सैन, हवा सिंह वर्मा, शेर सिंह बेडवाल, जयप्रकाश शर्मा

आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story