हिसार : बैंक मैनेजर की बेटी ने कराटे में जीता गोल्ड मैडल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बैंक मैनेजर की बेटी ने कराटे में जीता गोल्ड मैडल


हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। बैंक मैनेजर की बेटी ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर अपने साथ-साथ, अपने माता-पिता, स्कूल व कराटे एकेडमी का नाम रोशन किया है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की सिवानी ब्रांच में कार्यरत व सेक्टर 14 हिसार निवासी मुनीश कुमार बंसल ने बताया कि उनकी 8 वर्षीय बेटी सानवी बंसल ने नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित कियो फैडरेशन कप प्रीमियम लीग और यूथ लीग कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने में सफलता पाई है।एक निजी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा सानवी बंसल पिछले तीन वर्षों से सुंदर नगर स्थित सूरज कराटे प्लैनेट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रही है। पदक जीतने के बाद सूरज कराटे प्लेनेट एकेडमी में पहुंचने पर सानवी बंसल का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सानवी बंसल की माता दीपिका बंसल ने बताया कि सानवी का शुरू से ही कराटे खेल में रुचि रही है। अब तक वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक मैडल जीत चुकी है। सानवी बंसल के माता-पिता ने अपनी बेटी की काबिलियत पर शाबाशी देते हुए इसका श्रेय कराटे एकेडमी के कोच हरीश सिराधना, विकास मनकस व विजय अग्रवाल को दिया है। एकेडमी के कोचों की अथक मेहनत से ही सानवी इस उपलब्धि को हासिल कर पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story