रेवाड़ीः जनकार्यों को बेवजह लंबित रखने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि जनकार्यों को बेवजह लंबित रखने तथा बिना किसी ठोस कारण के नागरिकों के अपने कार्यालयों में चक्कर लगवाने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह बात मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतें सुनते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों को शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों पर आगामी कार्रवाई करने की हिदायत दी। समाधान शिविर के दौरान सात शिकायतें मिली, जिनके समाधान के लिए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समय सीमा निर्धारित करते हुए विभाग अध्यक्षों की जिम्मेवारी तय की है।
उन्होंने कहा कि शिकायत का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हरियाणा सरकार और ज़िला प्रशासन का यही लक्ष्य है कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएं। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीईओ विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।