रेवाड़ीः हरियाणा सरकार का सपना, सबका घर हो अपनाः अभिषेक मीणा

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः हरियाणा सरकार का सपना, सबका घर हो अपनाः अभिषेक मीणा


रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हि.स.)। जरूरतमंद पात्र नागरिकों को आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना.शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, ताकि सभी लोगों को अपना घर बनाने का सपना साकार हो सके।

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये, घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपये हो इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मकान बनाने के लिए दो लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए विभाग द्वारा कुछ मापदंड भी रखे गए हैं। जिसके आधार पर ही उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिसके पास देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। जिसमें बुकिंग, सभी साइट्स के नक्शे उपलब्ध व सरल बुकिंग भुगतान का विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम बुकिंग राशि मात्र दस हजार रुपये है और बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story