रेवाड़ी: चलती बस का गियर फंसा, चालक की सूझबूझ से हादसा टला
रेवाड़ी, 27 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज की चलती बस का बुधवार को अचानक गियर फंस गया। साथ ही बस के ब्रेक भी डाउन हो गए। इस बस में उस समय करीब 50 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बस के चालक व परिचालक की सूझबूझ ने इस हादसे को होने से टाल दिया। बस के चालक ने धीरे-धीरे ब्रेक लिए और बस को कंट्रोल कर किनारे पर लगा दिया। बस की जांच की गई तो पता चला कि पिछले पहिए का एक्सल निकल गया था। बताया जा रहा है कि यह किलोमीटर स्कीम की बस थी।
बस के कंडक्टर ऋषिराज ने बताया है कि किलोमीटर स्कीम की बस बुधवार सुबह रेवाड़ी बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस को रोहतक होते हुए चंडीगढ़ जाना था। बस में तकरीबन 50 यात्री थे। बस जब डीघल से निकलते ही कारौथा गांव के पास पहुंची तो पहले अचानक गियर लगने बंद हो गए। इसके बाद बस के ब्रेक डाउन हुए। बस करीब 80 किमी की स्पीड से दौड़ रही थी इसलिए थोड़ी घबराहट हुई लेकिन राहत थी की ब्रेक थोड़े-थोड़े लग रहे थे।
इसलिए ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को कंट्रोल किया। हल्की ब्रेक लेकर स्पीड कम की और बस को किनारे लगा दिया। इसके बाद यात्रियों को बस से उतारा गया। बस की जांच की तो पता चला कि पिछले दोनों टायर के एक्सल निकले हुए थे। ड्राइवर ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद दूसरी बस में सवारियों को बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। रेवाड़ी रोडवेज डिपो के जीएम देवदत्त ने कहा कि किलोमीटर स्कीम की बसों को लेकर शिकायतें आ रही हैं। ये बसें हादसों का शिकार क्यों हो रही हैं, इसकी जांच करवाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।