रेवाड़ीः फसल खरीद के दौरान किसानों को नही होगी कोई परेशानीः आशुतोष राजन

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः फसल खरीद के दौरान किसानों को नही होगी कोई परेशानीः आशुतोष राजन


रेवाड़ी, 19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि वितरण निगम के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन ने कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी संजीदगी बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। किसी भी रूप से किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई दिक्कत महसूस होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। वे बुधवार को रेवाड़ी मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने रेवाड़ी सहित महेंद्रगढ़ व नारनौल की मंडियों का भी निरीक्षण किया।

आशुतोष राजन ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जहां कृषि उत्पादन के दौरान हर संभव सहयोग कर रही है, वहीं उनकी फसलों की खरीद प्रक्रिया भी पारदर्शी ढंग से करने में सजग है। उन्होंने मंडी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि फसल खरीद करते हुए किसान अपनी फसलों को सुखाकर लाएं, ताकि निर्धारित मात्रा होने से उनकी फसल खरीद सही तरीके से हो जाये। साथ ही उन्होंने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था पूर्ण प्रबन्ध किये गए हैं। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story