रेवाड़ीः उपायुक्त ने अधिकारियाें काे दिए निर्देश, खेल सुविधाओं का हाे विस्तार
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला खेल परिषद् के अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने मंगलवार को जिला खेल परिषद् के अधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने जिला में खेल सुविधाओं के विस्तार तथा आधारभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में राव तुलाराम स्टेडियम में राव तुलाराम की मुर्ति स्थापित करने, हुड्डा बाईपास वाले गेट को मैन गेट बनाकर उसका भव्य निर्माण करवाने, लॉन टेनिस मैदान के लिए प्रशिक्षक नियुक्त करने, मशीनरी एवं टूल की खरीद, पीने के पानी के लिए टैंक का निर्माण, स्टेडियम की दुकानों के सामने से सर्विस व स्लिपरोड के निर्माण, शॉपिंग काम्पलैक्स की दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया, नए शौचालय का निर्माण, खाली पड़े स्थान के उपयोग, जिला में गुरावड़ा, मनेठी, पांचौर व नेहरूगढ़ खेल नर्सरियों में फ्लड लाईटें लगवाने, गुरावडा, मनेठी, पांचौर नेहरूगढ़, कोसली व बावल खेल परिसरों में बुशकटर खरीदने, यूथ हॉस्टल को सैनिक स्कूल प्रबन्ध से चार्ज में लेने, रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा वर्तमान में बैडमिन्टन खेल हेतु संचालन किए जा रहे कम्यूनिटी हाल को परिषद् के अधीन करने व जिला में बैडमिन्टन खेल की नर्सरी के आवेदन बारे भी विचार विमर्श किया गया।
इसी प्रकार से राजीव गांधी व खण्ड स्तरीय खेल परिसरों में खिलाडियों को पीने के पानी की व्यवस्था हेतु वाटरकूलर लगवाने, राजीव गांधी खेल परिसर, धारूहेडा तथा बावल को किसी इच्छुक कम्पनी को रख-रखाव हेतु गोद देने बारे भी चर्चा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि खेल नर्सरी के लिए महाविद्यालय तथा स्कूल भी आवेदन कर सकते है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।