रेवाड़ीः संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानजनक दस्तावेजः कार्तिकेय शर्मा
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि हमारा संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज है। संविधान में ही हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई है। वे मंगलवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ आयोजित जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार का संविधान दिवस बहुत खास है, क्योंकि संविधान-सभा द्वारा संविधान अपनाए हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस बार ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा संविधान दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बन कर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्य का पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए।
इस मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा, वाइस चांसलर प्रो.जेपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, बीएमयू रोहतक के पूर्व वीसी प्रो. आरएस यादव, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र यादव व रजिस्ट्रार तेज सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।