रेवाड़ी में उत्तर प्रदेश के युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रेवाड़ी, 10 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी के गांव जलियावास में उत्तर प्रदेश के एक कंपनी कर्मी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को मृतक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी सुजीत (24) के रूप में हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुजीत (24) उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था। वह अपने छोटे भाई जयकुमार के साथ बावल की एक कंपनी में कार्यरत था। दोनों भाई अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करते थे। शनिवार को जब जयकुमार नाइट शिफ्ट पूरी कर कमरे पर लौटा, तो उसने देखा कि सुजीत का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने तुरंत इसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी।
जयकुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले ही सुजीत की शादी हुई थी। शादी के बाद वह गांव से ड्यूटी पर लौटा था, जबकि उसकी पत्नी अभी गांव में ही रहती है। शुक्रवार शाम को जयकुमार नाइट शिफ्ट पर गया था और सुजीत को सुबह की शिफ्ट में जाना था। लेकिन सुबह जब वह कमरे पर लौटा तो सुजीत का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके का मुआयना कर सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

