रेवाड़ीः विजय कुमार यादव ने संभाला एसडीएम कोसली का पदभार

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः विजय कुमार यादव ने संभाला एसडीएम कोसली का पदभार


रेवाड़ी, 22 अगस्त (हि.स.)। वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी विजय कुमार यादव ने एसडीएम कोसली का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे सेवा हरियाणा में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त थे।

एचसीएस विजय कुमार यादव सीटीएम भिवानी, प्राथमिक हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग पंचकुला व हरियाणा गौ सेवा आयोग में सचिव, निदेशक (प्रशासन) प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

नवनियुक्त एसडीएम विजय कुमार यादव ने गुरूवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपमंडल कोसली में विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे ईमानदारी व निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसलिए पात्र नागरिक अपने मताधिकार का बढ़ चढक़र प्रयोग करें। इसके अलावा अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

Share this story